नीमकाथाना : नीमकाथाना परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अलग-अलग स्थान से ओवरलोड वाहनों के करीब आठ चालान काटे। परिवहन विभाग ने बिना परमिट चलने वाली एक निजी बस को सीज किया। बस 3 महीने से बिना परमिट और बिना टैक्स के चल रही थी।
निजी बस को सीज करने के बाद बस में बैठी सवारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सवारियों को बस से उतारकर दूसरी बस में जाना पड़ा। परिवहन अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना, थोई, उदयपुरवाटी और खंडेला में कार्रवाई करते हुए करीब आठ वाहनों के चालान काटे गए। साथ एक बिना परमिट और बिना टैक्स के चल रही निजी बस को सीज किया और जुर्माना किया। परिवहन विभाग ने 1 लाख 45 हजार का जुर्माना लगाया।
परिवहन अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई जा रही है।