[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक श्रवण कुमार और विधायक पितराम सिंह काला ने काजड़ा के सरकारी विद्यालय में किया तिरंगा स्मारक का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

विधायक श्रवण कुमार और विधायक पितराम सिंह काला ने काजड़ा के सरकारी विद्यालय में किया तिरंगा स्मारक का लोकार्पण

विधायक श्रवण कुमार और विधायक पितराम सिंह काला ने काजड़ा के सरकारी विद्यालय में किया तिरंगा स्मारक का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : विधायक श्रवण कुमार और पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने सूरजगढ़ के काजड़ा में सेठ ख़ूबचंद बैजनाथ काजड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( अंग्रेज़ी) में तिरंगा स्मारक का लोकार्पण किया। तिरंगा स्मारक का निर्माण स्व. रतनी देवी पत्नी स्व. राधेश्याम की पुण्य स्मृति में दत्तक पुत्र रामकृष्ण जोशी व स्व. महेंद्र सैन पुत्र स्व. मालाराम सैन की पुण्य स्मृति में अनुज संजय सैन ने करवाया ।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्रवण कुमार ओर विशिष्ट अतिथि विधायक पितराम सिंह काला थे। मुख्य अतिथि विधायक श्रवण कुमार ने काजड़ा गांव की मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि काजड़ा गांव भामाशाहों की धरा है। अपनी पुण्य कमाई से समाज हित में कार्य करने वाले बिरले व्यक्ति होते है । अति विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने अपने संबोधन में कहा कि काजड़ा शिक्षा स्थली सहित दानवीरों की भूमि से प्रसिद्ध है। यहाँ के लोगो ने देश विदेश में भी नाम कमाया है ।

इस समारोह में विधालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस लोकार्पण समारोह में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, सरपंच मंजु तंवर, सत्यवीर सिंह धत्तरवाल, अमिलाल जिणि, बच्चन सिंह शेखावत लिखवा , संदीप डेला काकोड़ा, कृष्ण कुमार गांधी, बली सिंह उरिका, रणवीर सिंह, राजकुमार फरट, शीशराम अडुका, संजय योगी, पीईईओ ममता यादव, प्रधानाचार्य महिपाल सिंह, प्रधानाध्यापिका अनीता यादव, महावीर सैनी, कैलाश सागवान, वैध जय प्रकाश स्वामी, रामनिवास मेघवाल, दिलीप सिंह बुडानिया, सुनील राजोरिया, हवासिंह बुडानिया, धर्मपाल गांधी, विजय मील, जगदीश प्रसाद सैन, सागर सैन, जयनारायण सैन, सुमेर सिंह शेखावत, ब्रह्मदत्त जोशी, किशन सिंह शेखावत, विनोद काजला, रामचंद्र काजला, राजेंद्र सिंह चौहान, भादर धत्तरवाल, विनोद सैनी, सुशील कुमावत, हरि सिंह बुडानिया, मूलाराम, रघुवीर सिंह, महेंद्र गर्सा, सुमेर सिंह गर्सा, धर्माराम, संग्राम सिंह शेखावत, सज्जन शर्मा, सीताराम स्वामी व भगवती चंदेलिया सहित काफी संख्या में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles