दरीबा में ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को पत्थर डालकर रोका:पूर्ण पाबंदी के आश्वासन पर माने लोग, आज तैयार होगा समझौता पत्र
दरीबा में ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को पत्थर डालकर रोका:पूर्ण पाबंदी के आश्वासन पर माने लोग, आज तैयार होगा समझौता पत्र

नीमकाथाना : नीमकाथाना सड़क पर ग्रामीणों ने पत्थर डालकर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस पर सदर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझौता किया। एडीएम और डीएसपी भी वार्ता के लिए पहुंचे और ओवरलोड वाहनों की पूर्ण बंदी पर सहमति बनी।
जानकारी के अनुसार दरीबा गांव से बालेश्वर मोड तक की मुख्य सड़क पर ट्रक, ट्रेलर और डंपर की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। इन वाहनों के कारण कई हादसे हो चुके। जिससे ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर डालकर यातायात को रोक दिया था।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों की पूरी तरह से बंदी की मांग की। इस बीच एडीएम राजवीर यादव और डीएसपी अनुज डाल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की एक घंटे तक चली वार्ता के बाद ओवरलोड वाहनों की पूर्ण बंदी पर सहमति बन गई। वार्ता में तय हुआ कि गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण और क्रेशर संचालकों के बीच बैठक होगी। इस बैठक में ग्रामीणों की सभी मांगों पर चर्चा की जाएगी और समझौता पत्र तैयार किया जाएगा। इस मुद्दे पर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बनी है और आगे की कार्रवाई के लिए एक ठोस योजना तैयार की जाएगी।