[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:बदमाशों का किया था सहयोग, भागने के लिए कार कराई थी उपलब्ध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:बदमाशों का किया था सहयोग, भागने के लिए कार कराई थी उपलब्ध

होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:बदमाशों का किया था सहयोग, भागने के लिए कार कराई थी उपलब्ध

चूरू : चूरू शहर की होटल सनसिटी पर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने होटल पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का सहयोग किया था। पुलिस मामले में अभी भी फायरिंग करने वाले नकाबपोश दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप ने बताया कि 18 अगस्त को होटल सनसिटी पर काम करने वाले अग्रसेन नगर निवासी मंजत अली ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 17 अगस्त की रात को वह होटल के ऊपर कमरों में ऑर्डर लेने के लिए जा रहा था। तभी होटल के नीचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। अज्ञात बदमाशों की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमों ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को देखा। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए फायरिंग के दो बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने, उन्हें वाहन उपलब्ध करवाने और उनका सहयोग करने के आरोप में भानीपुरा क्षेत्र के बोघेरा निवासी राधेश्याम जांगिड़ (20) और सरदारशहर के गांव गाजूसर निवासी प्रदीप छींपा (21) को सरदारशहर की काका कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।

एसआई रामप्रताप ने बताया कि राधेश्याम जांगिड़ और प्रदीप छिंपा ने फायरिंग करने वाले अज्ञात दोनों बदमाशों को कार उपलब्ध करवाई थी। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी बाइक से भागकर कालुसर फांटा तक आए थे। जहां राधेश्याम और प्रदीप ने उन्हें स्विफ्ट कार दी। उन्होंने बताया कि सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना निवासी महेन्द्र सहारण के इशारे पर फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी महेन्द्र डेलाना की भी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

04:55