सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद क्षेत्र में फैली समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष पार्षद राजेश पारीक ने एसडीएम मीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपा। पार्षद पारीक ने बताया कि शहर में मजिस्ट्रेट कोठी के आगे सड़क नाले की मरम्मत, राम मंदिर रोड़, रेलवे स्टेशन, बहादुर सिंह कॉलोनी आदि जगहों पर जल भराव होता है। लाल टूंटी रोड़ वार्ड न.14, शंकर सोनी रोड़ पर जाली, नाला, खुले चेम्बर पड़े हैं। अक्सा मस्जिद मुख्य मार्ग सहित सभी गिनानियों की हालत खराब है। उन्होंने ने बताया कि शहर के सभी वार्डों मे डोर टू डोर कचरा संग्रहण, टूटी सड़क, जाली और नालियों के मरम्मत का कार्य समय रहते नहीं किया गया तो जनता और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।