चूरू : चूरू जिले के हार्डकोर अपराधी सुरेश नाई बूंटिया को बुधवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच चूरू कोर्ट में पेश किया गया। सुरेश नाई सदर थाना के शराब तस्करी के एक मामले में जमानत के बाद फरार चल रहा था। जिसको सदर पुलिस ने बुधवार को सादुलपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। कोर्ट पेशी के दौरान कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। बंद गाड़ी में आरोपी को कोर्ट तक लाया गया।
जानकारी में सामने आया है कि वर्ष 2011 में शराब तस्करी के एक मामले में बूंटिया निवासी सुरेश नाई को गिरफ्तार किया गया था। जिसको मामले में जमानत मिल गई थी। मगर वर्ष 2019 में जमानत के बाद वह फरार हो गया था। सुरेश नाई फिलहाल सादुलपुर जेल में किसी अन्य मामले में था। जिसको प्रोडक्शन वारंट पर चूरू लाया गया था।
सुरेश नाई पर एक दर्जन से अधिक मामले हैं। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, मारपीट व शराब तस्करी के मामले थे। पेशी के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान रखते हुए कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी व सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह सहित अनेक हथियारबंद पुलिस जवान मौजूद थे।