बबाई में कुमावत विकास संस्था के खरीदें हुए प्लाट पर कुछ लोगों ने किया जबरन कब्जा, समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
बबाई में कुमावत विकास संस्था के खरीदें हुए प्लाट पर कुछ लोगों ने किया जबरन कब्जा, समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई में कुमावत समाज विकास संस्था के खरीदें हुए प्लाट पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कुमावत समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। समाज के लोगों की ओर से एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि बबाई में खेतड़ी से नीमकाथाना जाने वाली सड़क पर बालुराम का 410 गज का रजिस्टर्ड प्लाट था। वर्ष 2020 में बालुराम ने कुमावत विकास संस्था को दान कर दिया, जिसमें समाज के लोगों की ओर से निर्माण कार्य के लिए पत्थर भी डलवाए गए थे। पिछले काफी समय से संस्था द्वारा प्लाट का उपयोग समाज हित के कार्य में भी लिया जा रहा था। 24 अगस्त को संस्था के कार्यालय निर्माण के लिए कुमावत समाज के लोग साफ सफाई करने के लिए गए तो वसीम कलाल पुत्र इस्लामुद्दीन ने समाज के लोगों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। जब उन्होंने प्लाट कुमावत समाज विकास संस्था का होने की बात कही तो उसने अपना हक जताते हुए खुद का निर्माण करने की धमकी। समाज के लोगों ने बताया कि उक्त प्लाट पर पहले भी जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्लाट का कब्जा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस दौरान एसडीएम ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एडवोकेट कृष्ण कुमार, सुभाष कुमावत, शेर सिंह, मनोज कुमावत, बालुराम कुमावत, मालीराम कुमावत, सुदेश, अमरसिंह, विमल कुमार, लुकमान हकील सहित अनेक लोग मौजूद थे