चूरू : चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर से एक वकील की बाइक चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र ने बताया कि रामसरा गांव के वकील सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने गांव से बाइक पर कोर्ट आना-जाना करता है। जब उसने कोर्ट परिसर में बाइक खड़ी की थी। तभी किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक ले जाता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना के बाद गांव लखाऊ के कमलेश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। उससे अन्य बाइक चोरी के मामले में पूछताछ भी की गई है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।