[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में खराब सड़कों से आमजन परेशान:2 फीट गहरे गड्ढे से वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त, अधिकारी बोले-जल्द डामरीकरण कराएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रींगस में खराब सड़कों से आमजन परेशान:2 फीट गहरे गड्ढे से वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त, अधिकारी बोले-जल्द डामरीकरण कराएंगे

रींगस में खराब सड़कों से आमजन परेशान:2 फीट गहरे गड्ढे से वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त, अधिकारी बोले-जल्द डामरीकरण कराएंगे

रींगस : रींगस कस्बे के भैंरूजी मोड पर नगर पालिका ऑफिस तक आ रहे मुख्य मार्ग की सड़क पर सैंकडों गड्ढे होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। साथ ही कई छोटे वाहन गड्डे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

रींगस निवासी मनोज कुमार, मुकेश निठारवाल सहित कई लोगों ने बताया कि भैंरूजी मोड़ से नगर पालिका ऑफिस तक पहुंचने के लिए वाहन से दो मिनट का समय लगता था। मगर सड़क पर दो फीट से गहरे गड्ढे होने पर 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। साथ ही इसकी वजह से लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है।

कस्बे का मुख्य मार्ग होने से कस्बे वासियों सहित खाटूश्यामजी, भैंरू बाबा, मठ मंदिर में जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के वाहनों का आवागन होता है। मगर सड़क की दयनीय स्थिति होने से आमजन परेशान होकर निकल रहा है। साथ ही अनेक लोग घायल व वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।

समस्या समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायत की जा रहा है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है। जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले उप मुख्यमंत्री के आगमन पर विभाग ने मिट्‌टी भरकर गड्ढों को भर दिया था। दूसरे दिन वह मिट्‌टी भी गायब हो गई।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता रेणु सारण ने बताया कि मुख्य मार्ग पर खढ्‌ढे होने से समस्या गंभीर है, लेकिन बारिश के कारण डामरीकरण नहीं किया जा सकता। बारिश रूकने के बाद डामरीकरण करके स्थाई समाधान करवाया जाएगा। फिलहाल कंक्रीट डालकर रास्ते को सही किया जा रहा है।

Related Articles