सांसद ने अधिकारियों से कहा- सैनिक कैंटीन कहीं नहीं जाएगी:अमराराम फोन पर बोले- सुविधा के नाम पर सैनिकों को दुविधा दे रहे हो; धरने पर बैठे
सांसद ने अधिकारियों से कहा- सैनिक कैंटीन कहीं नहीं जाएगी:अमराराम फोन पर बोले- सुविधा के नाम पर सैनिकों को दुविधा दे रहे हो; धरने पर बैठे
सीकर : सीकर के कलेक्ट्रेट परिसर के पास बनी सीएसडी सैनिक कैंटीन के शिफ्टिंग को लेकर आज पूर्व सैनिकों ने कैंटीन में धरना दिया और सैनिक कल्याण बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। धरना स्थल पर पूर्व सैनिकों से मिलने के लिए सीकर सांसद अमराराम भी पहुंचे। अमराराम ने करीब 1 घंटे तक पूर्व सैनिकों से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने स्टेट लेवल के अधिकारियों से चर्चा कर कैंटीन को शिफ्ट नहीं करने की बात की। उन्होंने कहा- एक कलेक्ट्रेट के पास भी शुरू कर दो और एक कुंडली स्टैंड पर भी शुरू कर दो। यह तो जवानों के साथ सुविधा की जगह दुविधा दे रहे हो। ये कैंटीन यहां से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं होगी’। मुझे 66 साल हो गए यहां रहते और राजनीति करते। कैंटीन किसी भी सूरत में शिफ्ट नहीं होने दी जाएगी।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सैनिक
कर्नल रामेश्वरलाल व रणवीर गढ़वाल ने बताया कि सीकर की सैनिक कैंटीन को कलेक्ट्रेट के पास से कुंडली स्टैंड के पास शिफ्ट किया जा रहा है। जो जिला मुख्यालय से काफी दूर है। वहां पर पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है और बारिश के दौरान वहां पर जलभराव भी होता है। ग्रामीण क्षेत्र से जो वीरांगनाएं और बच्चे सामान लेने के लिए आते हैं उनका वहां जा पाना बहुत मुश्किल है।
सैनिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज से पूर्व सैनिकों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांग नहीं मान ली जाती और कैंटीन को शिफ्ट करने का आदेश रद्द नहीं किया जाता। इस मौके पर अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।