नीमकाथाना में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई:जिले में 41 से अधिक बदमाशों को किया गिरफ्तार, श्रीमाधोपुर पुलिस 8 लोगों को पकड़ा
नीमकाथाना में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई:जिले में 41 से अधिक बदमाशों को किया गिरफ्तार, श्रीमाधोपुर पुलिस 8 लोगों को पकड़ा
नीमकाथाना : नीमकाथाना में विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत स्थायी वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नीमकाथाना जिले में 41 से अधिक अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत संपत्ति संबंधी चालानशुदा अपराधियों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की गई।
टीम ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया और संपत्ति संबंधी एनडीपीएस एक्ट के व्यक्तियों से पूछताछ की। नीमकाथाना जिले के पाटन, थोई, श्रीमाधोपुर, खेतडी नगर पुलिस ने कार्रवाई की। पाटन पुलिस ने 11, श्रीमाधोपुर पुलिस ने 8, थोई पुलिस ने 11 ओर खेतडी नगर पुलिस ने 11 अपराधियों पर कार्रवाई की।
थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अभियान के तहत दो मामलों में श्रीमाधोपुर न्यायालय से वांछित चल रहे स्थायी वारंटी ओमप्रकाश मीणा निवासी कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया गया। चालनशुदा कृष्ण कुमार गुर्जर निवासी ढाणी लाम्बा प्रीतमपुरी, विक्रम सिंह निवासी प्रीतमपुरी, सुनील कुमार बलाई निवासी आदर्श कॉलोनी कांवट बाइपास, जुगल सिंह राजपूत निवासी कांवट बाइपास रोड, दौलत राम बलाई निवासी ढाणी जोडली, ग्यारसी लाल कुमावत निवासी रामपुरा, विष्णु सोनी निवासी चीपलाटा, सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी चीपलाटा, कालू उर्फ सचिन कुमावत निवासी सकराय, कैलाश भार्गव निवासी सकराय ओर योगेश रेगर निवासी झाड़ली से पूछताछ की गई।
पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अभियान के तहत नरेश निवासी हसामपुर,नवाब खान निवासी हसामपुर, रमजान निवासी हसामपुर, अभयसिह, निवासी हसामपुर, कुलदीप राठी जाटवास, बाबुलाल यादव निवासी मोठुका, संजय कुमार निवासी मोठुका, नवीन कुमार निवासी रामसिहपुरा, विजय पाल निवासी मोडूका थाना पाटन, मनोज कुमार निवासी बस्ती मोहनपुरा, नाई निवासी हसामपुर को गिरफ्तार किया।
श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि सुनिल कुमार निवासी वार्ड नं. 16 मीणों का मोहल्ला श्रीमाधोपुर, राजू योगी निवासी सस्कृत स्कूल के पास वार्ड न. 10 मुण्डरू, बख्तावर सिह निवासी मउ, विक्रम सैनी निवासी नाथुसर, अजय कुमार निवासी रतनपुरा, दीपक कुमावत उर्फ गोलू मुण्डरू, गोपाल मक्खनलाल निवासी मुण्डरू, विकास मीणा निवासी कच्चियागढ़ को गिरफ्तार किया।