[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा-प्रभारी की टिप्पणी पर विवाद के बाद राठौड़ बोले:लोग मेरे और संगठन के बीच भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा-प्रभारी की टिप्पणी पर विवाद के बाद राठौड़ बोले:लोग मेरे और संगठन के बीच भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे

भाजपा-प्रभारी की टिप्पणी पर विवाद के बाद राठौड़ बोले:लोग मेरे और संगठन के बीच भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे

जयपुर : राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह पर चल रहे सोशल मीडिया ट्रेंड का विरोध किया है। राठौड़ ने लिखा- सोशल मीडिया कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर गलत ट्रेंड चला रहे हैं। मैं इसका विरोध करता हूं। मैंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए समर्पित किया है। भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यरत रहूंगा। मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां न करें। भाजपा है तो हम हैं।

दरअसल, एक्स पर #राजेंद्र_ राठौड़ _नहीं_तो_ भाजपा_ नहीं कई बार ट्रेंड हुआ। इसमें प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ भी खूब कमेंट किए गए हैं। यूजर्स ने अग्रवाल पर तंज कसते हुए उनकी सियासत पर सवाल उठाए हैं।

समर्थकों को रास नहीं आया राठौड़ का बयान
राजेंद्र राठौड़ की तरफ से सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड का विरोध करने पर कई समर्थकों ने तल्ख कमेंट किए हैं। अब भी कई समर्थक सोशल मीडिया पर प्रदेश प्रभारी के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। वहीं, राठौड़ के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं।

संगठन आपके लिए भगवान होगा, हमारे लिए नहीं
एक यूजर महिपाल सिंह भाटी ने लिखा- राठौड़ साहब संगठन आपके लिए भगवान होगा, हमारे लिए नहीं है। जो 36 कौम के लोग आपके कारण भाजपा से जुड़े हैं ,वो भाजपा के गुलाम नहीं हैं। आपके समर्थकों का भाजपा संगठन का मतलब आपसे है। उनके लिए आप ही संगठन हैं। आपने तो अपनी व्यक्तिगत भावनाएं जाहिर कर दी, लेकिन हमारी कौन सुनेगा? अगर इतना ही आपको संगठन से मोह है तो क्षत्रिय समाज की और से भी ये फरमान है कि आप आगे से किसी गैर राजपूत के लिए समाज से वोट मांगने नहीं आएंगे।

शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बैठक हुई थी। वहीं राजेंद्र राठौड़ हिसार के दौरे पर रहे।
शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बैठक हुई थी। वहीं राजेंद्र राठौड़ हिसार के दौरे पर रहे।

आप होंगे संगठन से हम नहीं
लक्ष्मण सिंह इंदा ने लिखा- और करवा लो ट्रेंड इनके लिए, इन साहब ने तो संगठन से ही हम सबको बना दिया। हम संगठन को इनसे बना रहे थे। शायद ऐसे नेताओं की वजह से ही हमारा समाज आज पीछे है। साहब आप होंगे संगठन से हम नहीं।

आप तमाशा देख रहे थे
सोहन करण सिंह ने लिखा- जब दूसरे राजपूत भाजपा नेताओं का दमन हो रहा था तब आप तमाशा देख रहे थे, आप भी उनके खिलाफ खड़े थे लेकिन समय का चक्र घूमा आज वो दिन आपके आ गए।

साजिश के तहत आपके नकली समर्थकों को काम दिया गया है
उर्मिला सिंह ने लिखा- सब जानते हैं आप का पुरा जीवन भाजपा के लिए है। साजिश के तहत आपके नकली समर्थकों को काम दिया गया है।

कौशल किशोर ने लिखा- पार्टी को माई बाप बनाकर अपने अस्तित्व के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। आपके माता-पिता से आप हैं न कि भाजपा से।

राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राधामोहन दास अग्रवाल मंगलवार को पहली बार जयपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर राठौड़ ने उनकी अगवानी की थी।
राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राधामोहन दास अग्रवाल मंगलवार को पहली बार जयपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर राठौड़ ने उनकी अगवानी की थी।

राठौड़ की अनुपस्थिति पर राधामोहन दास अग्रवाल ने की थी टिप्पणी
जयपुर में मंगलवार को बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राजेंद्र राठौड़ बैठक बीच में छोड़कर चले गए। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास ने अपने भाषण में पूछा- राजेंद्र राठौड़ कहां चले गए? मैं सब पर नजर रखता हूं। इस बहाने उनकी अटेंडेंस भी लग गई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस कारण से उन्हें बैठक छोड़कर जाना पड़ा?

प्रदेश प्रभारी ने कहा- बैठक में 24 मंत्रियों को रहना था, उनमें से 16 ही आए हैं। 14 सांसदों में से 10 सांसद, 115 विधायकों में से 64 विधायक और 44 जिलाध्यक्षों में 38 ही आए हैं। बैठक में नहीं आने वाले नेताओं से पूछना चाहिए, वे क्यों नहीं आए? शुक्रवार को राजेंद्र राठौड़ हिसार के दौरे पर थे। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हिसार बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया था।

Related Articles