चुरू : गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ट्रेनिंग करने वाली युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गजेंद्र सक्सेना और अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल को नोटिस जारी कर 28 अगस्त को तलब किया है।
मामले की जांच कर रहे चूरू डीएसपी सुनील झाझड़िया ने से भी पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है। जिसमें घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई आदि का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि इमरजेंसी के तात्कालिक इंचार्ज आरोपी सुभाषचंद्र को चिकित्सा विभाग ने पहले ही सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने भी सुभाषचंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना को लेकर 18 अगस्त को दूधवाखारा पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज किया था। मामले को लेकर डीएसपी सुनील झाझड़िया ने गुरुवार को मौका मुआयना भी किया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।