[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में दो घंटे तक ओपीडी पर्ची की इंतजार:व्यवस्था को लेकर गांव वालों ने किया विरोध, कलेक्टर ने दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में दो घंटे तक ओपीडी पर्ची की इंतजार:व्यवस्था को लेकर गांव वालों ने किया विरोध, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

सिंघाना में दो घंटे तक ओपीडी पर्ची की इंतजार:व्यवस्था को लेकर गांव वालों ने किया विरोध, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

सिंघाना : सिंघाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग करते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए मरीजों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा,जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि सिंघाना का सामुदायिक अस्पताल के आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एकमात्र अस्पताल है। अस्पताल में ओपीडी पर्ची काउंटर का ऑपरेटर छुट्टी पर होने के कारण कोई दूसरा कर्मचारी नहीं लगाया गया। जब मरीजों की भीड़ एकत्रित हो गई तो अस्पताल स्टाफ की ओर से दवाई पर्ची की इंट्री करने वाले ऑपरेटर को लगाया गया, जिसको आनलाइन पर्ची काटने के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण मरीजों को दो घंटे तक पर्ची का इंतजार करना पड़ा।

मरीज बाबूलाल ने बताया कि उसको बंदर के काट लिया, जिस पर वह उपचार के लिए अस्पताल में आया तो कोई पर्ची काउंटर पर नहीं था। अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। अस्पताल से एक महिला डॉक्टर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित समय से करीब एक घंटे बाद अस्पताल में पहुंची। मरीज को करीब दो घंटे बाद पर्ची दी तो वह अपना इलाज करवा सका।

अस्पताल में मौसमी बिमारियों के चलते रोजाना 400 मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं। मगर अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से उन्हें बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले एसडीएम, सीएमएचओ ने भी निरीक्षण किया तो डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने की बात सामने आई थी। जिस पर उन्होंने जिला कलेक्टर को अवगत करा डाक्टरों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि यदि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं की गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर बाबूलाल शर्मा, श्रीराम इश्कपूरा, रविदत्त डूमोली, विक्रम जड़िया, मोटू माकड़ो, जयप्रकाश, शीशराम, राजेश कुमार, संपत देवी, मीना देवी, सुमन, कलावती, सुमित्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles