चूरू में विजन सोलर का रिबन कटिंग समारोह सम्पन्न
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत शुभारंभ हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विजन सोलर द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत नए सोलर सिस्टम के शुभारंभ के अवसर पर रिबन कटिंग समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम विजन प्लाज़ा बिसाऊ रोड चूरू में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सोलर ऊर्जा को भविष्य के लिए आवश्यक बताया और कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करवाएगी बल्कि आमजन को बिजली के खर्च से भी राहत दिलाएगी। इस अवसर पर टाटा पावर सोलर, अदानी सोलर, वारी सोलर, लिवफास्ट सोलर, ल्यूमिनस सोलर एवं यू की एल सोलर जैसी प्रमुख कंपनियों के सहयोग से प्रदर्शनी भी लगाई गई। समारोह में मुंशी खान विजन एवं बाबू खान सन सिटी ने फिता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर हाजी याकूब थीम,डॉ एफ एच गोरी, डॉ जे बी खान ,आसीफ खान यूथ जिला अध्यक्ष, विवेक गोयनका, रामचंद्र राजोतिया,असलम खान, आसिफ खान, इमरान खान, अरशद खान, महम्मुद खान के के, एहसान खान, मेगाराम, एडवोकेट जावेद खान, जब्बार खान, असलम खान तनु, अनवर खान थानेदार आदि काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे और दीपक जांगिड़, गोपीराम, आदिल पठान, अभिषेक सहित स्टाफ ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया। विजन सोलर के संचालक असलम खान विजन ने बताया कि सोलर पैनल लगाने से बिजली की बचत होती है और सरकार भी इसके लिए सब्सिडी देती है सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल में सोलर पैनल से आप अच्छी खासी बिजली बचत कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली को ग्रेड में बेचकर आय भी अर्जित कर सकते हैं। आए हुए सभी मेहमानों का आभार जताते हुए कहा कि विजन सोलर निरंतर आमजन को सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेगा। और सभी का आभार व्यक्त किया।