स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चूरू के नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद अब्बास खान बीकानेर में सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चूरू के नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद अब्बास खान बीकानेर में सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्ष गांठ पर चूरू जिले के मोहम्मद अब्बास खान नर्सिंग ऑफिसर को संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में उनके चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रिंसिपल सर डॉक्टर गुंजन सोनी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया । मोहम्मद अब्बास खान ने बीकानेर में कार्यरत हो कर विगत 10 वर्षों से निरन्तर चूरू जिला से रेफर मरीजों की देखभाल और उनको स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के लिए उचित मार्गदर्शन करने, कोरोना काल में मरीजों की सेवा और रक्तदान, वृक्षारोपण, जनसेवा एवं सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य,निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परार्मश शिविर में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गई है । मोहम्मद अब्बास खान ने इस सम्मान के लिए कॉलेज और अस्पताल प्रशासन और अपने उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया है ।