बगड़ में संदल की रस्म के साथ हुआ सालाना उर्स का आगाज
बगड़ में संदल की रस्म के साथ हुआ सालाना उर्स का आगाज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : बगड़ स्थित हजरत इज्जतुल्लाह शाह दरगाह में सोमवार संदल की रस्म के साथ चार दिवसीय सालाना उर्स का आगाज हुआ। गद्दीनशीन पीर दीन मोहम्मद ने बताया कि सोमवार को जोहर की नमाज के बाद संदल की रस्म अदा की गई। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा लगाया गया। मंगलवार व बुधवार को इशा की नमाज के बाद महफिले शमां होगी। गुरुवार को असर की नमाज के बाद फतेहाखानी व इशा की नमाज के बाद महफिले कव्वाली होगी।