कोलकाता में महिला डॉक्टर का गैंगरेप कर मर्डर से आक्रोश:नीमकाथाना में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
कोलकाता में महिला डॉक्टर का गैंगरेप कर मर्डर से आक्रोश:नीमकाथाना में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

नीमकाथाना : कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में नीमकाथाना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र दीवाच ने किया। कैंडल मार्च शहर के खेल स्टेडियम से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए आर्मी कैंटीन के पास पहुंचा, जहां महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान “वी वांट जस्टिस” और “आरोपी को फांसी दो” जैसे नारे भी लगाए गए।
पूर्व कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बलवीर खैरवा ने कहा कि जब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती रहेंगी। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की।
कैंडल मार्च में गुलाब खान, सरपंच सुरेश खैरवा, दिनेश गठाला, रूपेश खारड़िया, रवि मीणा, महिपाल जाखड़, रामेश्वर नटवाड़िया, नरेश टेलर, राकेश गुर्जर, हिमांशु लाठर, रणवीर सिंह, अमित सैनी, इंसाफ खान, संदीप गुर्जर, राहुल, अंकित कुमावत, सरजीत सोलेत, सचिन, सुरेंद्र यादव, राजवीर, युवराज चौधरी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।