राखी बांधने जा रही महिला के जेवर और नकदी चोरी:रोडवेज बस स्टैंड से पर्स ले गए बदमाश, कंडेक्टर के किराया मांगने पर घटना का पता चला
राखी बांधने जा रही महिला के जेवर और नकदी चोरी:रोडवेज बस स्टैंड से पर्स ले गए बदमाश, कंडेक्टर के किराया मांगने पर घटना का पता चला

नीमकाथाना : रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला का रविवार रात नीमकाथाना रोडवेज बस स्टैंड पर पर्स चोरी हो गया। चोरी की घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है।
पिलानी निवासी पीड़िता किरण सैनी ने बताया कि वह रविवार को नीमकाथाना में धर्मभाई को राखी बांधकर अपने पीहर बबाई जा रही थी। उसने रोडवेज बस स्टैंड से बस में बैठते समय अपना बैग पास में रखा था। खेतड़ी मोड़ पर कंडेक्टर ने किराया मांगा, तो महिला ने बैग से पर्स निकालने के लिए बैग की ओर देखा। इस दौरान उसने पाया कि बैग की चेन खुली हुई थी और पर्स गायब था। महिला ने घटना की सूचना परिचालक को दी, लेकिन परिचालक ने उसे खेतड़ी मोड़ पर ही उतार दिया।
महिला ने मुश्किल से वापस रोडवेज बस स्टैंड पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन वहां किसी ने उसकी मदद नहीं की। पीड़िता ने बताया कि चोरी हुए पर्स में दो मंगलसूत्र, जरूरी कागजात, 5000 रुपए और कान के टॉप्स थे। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।