[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक का मामला:गिरफ्तार 3 जेल प्रहरियों ने 3 लाख में झुंझुनूं के कोचिंग सेंटर से खरीदा था पर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक का मामला:गिरफ्तार 3 जेल प्रहरियों ने 3 लाख में झुंझुनूं के कोचिंग सेंटर से खरीदा था पर्चा

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक का मामला:गिरफ्तार 3 जेल प्रहरियों ने 3 लाख में झुंझुनूं के कोचिंग सेंटर से खरीदा था पर्चा

जयपुर : जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2018 में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसओजी ने बुधवार को लीक पेपर से परीक्षा पास कर जेल की नौकरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन्होंने कबूला है कि उन्होंने झुंझुनूं के एक काेचिंग सेंटर से 3 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। चार अन्य जेल प्रहरियाें के बारे में भी पता चला है, जाे लीक पेपर काे खरीद कर परीक्षा में पास हुए थे।

गिरफ्तार आराेपी हरेंद्रसिंह निवासी वैर-भरतपुर हाल जेल प्रहरी बेल्ट नंबर 4707 जिला कारागृह दौसा, दीपक मेहता निवासी बसई बहरोड़-कोटपूतली हाल जेल प्रहरी बेल्ट नंबर 4715 उप कारागृह बहरोड़ हाल जेल ट्रेनिंग सेंटर अजमेर और योगेश कुमार निवासी घरसून नारनोल-महेन्द्रगढ़ हरियाणा हाल जेल प्रहरी बेल्ट नंबर 4700 उप कारागृह कोटपूतली 19 अगस्त तक रिमांड पर हैं। जेल प्रहरी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का पेपर और आंसर शीट लीक करने वाले आरोपी आशीष बलवंत निवासी झुंझुनूं काे एसओजी पहलेे ही गिरफ्तार कर चुकी है।

14 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर चुकी एसओजी

इस मामले में एसओजी अब तक जितेन्द्र चौधरी, अजय यादव, सुरेश चौधरी, विकास, राजेश, जितेन्द्र राव व राजेन्द्र गुर्जर सहित 14 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑनलाइन पेपर करवाने वाली कंपनी का कर्मचारी अब तक फरार है।उसकी पर्चा लीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने टीसीएस कंपनी को दी थी। जेल प्रहरी परीक्षा का पहला चरण 20 व 21 अक्टूबर और दूसरा चरण 27 व 28 अक्टूबर 2018 काे था।

Related Articles