[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक

21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक अंबेडकर भवन झुंझुनूं में रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा एससी एसटी समाज में फुट डालने और समाज की एकता तोड़ने वाला सलाहकारी फैसला केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को आरक्षण के संबंध में दिए गए बयान पर 21 अगस्त को भारत बंद करने को लेकर रणनीति बनाई गई।

मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने उपस्थित होकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति को आश्वाशन दिया कि जिले का संपूर्ण भाजपा परिवार भारत बंद का समर्थन करता है तथा भाजपा परिवार भारत बंद में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ खड़ा है। बैठक में अनुसूचित जाति जिला संयोजक बीएल बौद्ध एवम् सह संयोजक डॉक्टर कमल मीणा ने बताया कि आज भारत बंद को सफल बनाने हेतु समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

विधानसभावार समन्वय समिति बनाई गई जिसमें झुंझुनूं विधानसभा कैलाशचंद्र सारी, पिलानी अनिल बाडेटिया, मंडावा विद्याधर भीमसर, नवलगढ़ रामनिवास भूरिया, खेतड़ी सुभाष मारिगसर, उदयपुरवाटी बलबीर सिंह काला, सूरजगढ़ ओम प्रकाश सेवदा को जिम्मेदारी दी गई।

झंडा बैनर माइक समिति की जिम्मेदारी देवकरण सिंह महरिया, जितेंद्र गर्वा, दिलीप मंडाड, ट्रांसपोर्ट कमेटी एवं सुरक्षा कमेटी की जिम्मेदारी प्रदीप चंदेल, अजय काला, पवन आलडिया, डॉक्टर विकास काला को जिम्मेदारी दी गई। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी डॉक्टर कमल मीणा, इंद्राज सिंह भूरिया, देवकरण सिंह महरिया, शकील फौजी, राजेश हरिपुरा, महेश जसरापुर, मदनलाल गुडेसर को जिम्मेदारी दी गई।

संपर्क समिति का गठन किया गया जिसकी जिम्मेदारी रामनिवास भूरिया, बलबीर सिंह काला, मोतीलाल आलडिया, रामानंद आर्य, महावीर सानेल, लीलाधर चौहान बी एल बौद्ध को जिम्मेदारी दी गई।

जल सेवा समिति की जिम्मेदारी अनिल बेसरवाल को दी गई तथा जिला मुख्यालय पर संपर्क कमेटी का गठन किया गया जिसमें दिलीप डिग्रवाल, प्रदीप चंदेल, एडवोकेट धर्मपाल बंसीवाल, पार्षद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, पार्षद सीताराम घोटड, विकी जाजोरिया, ताराचंद माहिच, शंभुदयाल नेहरा, पवन नावरिया, सुभाष डीग्रवाल, पूर्व पार्षद मांगीलाल बाकोलिया को जिम्मेदारी दी गई।

इस दौरान बी एल बौद्ध, डॉक्टर कमल मीणा, रामनिवास भूरिया, बलबीर सिंह काला, मोतीलाल आलडिया, राजेश दहिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, महेश जीनगर, दलीप डिग्रवाल, रामप्रसाद बरवड़, रामानंद आर्य, महावीर सानेल, लीलाधर चौहान, इंद्राज सिंह भूरिया, देवकरण सिंह, शकील फौजी, राजेश हरीपुरा, महेश जसरापुर, डॉक्टर राजेश, अजय काला, पवन आलडिया, कैलाश चंद्र सारी, अनिल बाडेटीया, ओमप्रकाश भूरिया, जितेंद्र गर्वा, संदीप मीणा, सीताराम बास बुडाना उपस्थित रहे।

Related Articles