[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हर साल की तरह इस साल भी 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा रोहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हर साल की तरह इस साल भी 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा रोहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

हर साल की तरह इस साल भी 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा रोहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : के के रियलटोर्स के माध्यम से कैलाश केडिया और अनमोल केडिया द्वारा जो 24 साल से कर रहे है। इस 78वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न समाज के 125 लोग एकत्रित हुए,रक्तदान मैं 17 बोतल इकट्ठा हुआ है. 78 स्वतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि आदरणीय रामचंद्र तुलस्यान के हाथो झेंडा लह लहराया गया, और अपने भाषण मैं कहा कि सही मैं हमे आजादी मिली है क्या? उत्तर दिया नहीं, अंग्रेज भारत छोड़कर गए पर हमे अपने आप के विचारों पर ही प्रश्न है, और कहा आज जनता को गुंडो से अपनी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए भी सरकार खुद पुलिस का मुंह देखना पड़ता है, भाव यह है कि मनुष्य इतना परतंत्र हो गया है कि उसका हर कार्य किसी दूसरे के हाथ में फंसा हुआ है, हमारी यह भावना ही हो कि हमारी जान चली जाए, परंतु देश की तिरंगे की शान बनी रहे ।

जब देश में स्वाभिमान और तिरंगे की रक्षा की भावना देशवासियों में होगी तो सांप्रदायिकता, जातिवाद, छुआछूत ऊंच नीच आदि समस्याएं स्वत समाप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने भी कहा और लोकसभा का प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि तिरंगा ही हमारा धर्म है, सभी देशवासी तिरंगे को ही अपना धर्म मानेंगे तो देश प्रेम की भावना बढ़ेगी, इसलिए मेरा तो यही कहना है अगर हम तिरंगे को ही धर्म मानकर चलेंगे तो सभी जातियों धर्म वर्गों और क्षेत्र के लोग एक सूत्र में बंदे रह सकेंगे और हमारे महान नेताओं ने देश कि एकता अखंडता के लिए जो कुर्बानियां दी है, उनका मान सम्मान इसे कायम रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने मैं रामचंद्र तुलस्यान, रविंद्र केडिया अग्रवाल सभा नासिक के महामंत्री, कैलाश चुमले, सेढु राम रुंगटा, कैलाश केडिया, संगीता केडिया, अरूणा अग्रवाल, मितल संगीता ओम, ओमप्रकाश अग्रवाल, संगीता मनीष, मीना केडिया, नैना बडगुजर, अनमोल केडिया, डॉ गारबी केडिया और अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

 

Related Articles