[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धुमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धुमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

धुमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

खेतड़नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जीडी गुप्ता ने परेड का निरीक्षण किया। विभिन्न स्कूल के बच्चों ने परेड में भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं व परेड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल को महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गोठड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच सरती देवी की मुख्य आतिथ्य में ग्राम विकास अधिकारी सत्यजीत यादव, समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने, गोठड़ा पीएचसी में डा. महेंद्र सैनी व सामज सेवी हरीराम गुर्जर ने, जवाहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में संस्थापक जयसिंह रोजड़िया के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक मंजीत ने, गुरूकूल महाविद्यालय गोठड़ा में संस्था निदेशक राजेश पायल ने, माधव विद्वा मंदिर स्कूल में राजेश डाढेल, महेश सिंघानिया व धर्मपाल कुमावत ने, कैरियर कैम्पस में अभिषेक पारीक व कमलेश ने, केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रहलादसिंह ने, राउमावि खेतड़ी नगर में ब्रह्मानंद दौचानिया ने, वीपीएस स्कूल राजोता में संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने, बडाऊ ग्राम पंचायत में सरपंच जितेंद्र कुमार चावरियां, इंडियन शिक्षण संस्थान में सुनील बोहरा ने, मानोता कलां ग्राम पंचायत में सरपंच दयाराम खारड़िया ने, खरकड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में सरंपच विक्रमसिंह ने ध्वजारोह किया।

Related Articles