विवेकानंद चौक पर सीआई ने फहराया तिरंगा:कहा- देश को मजबूत करने में परिषद का महत्वपूर्ण स्थान, आरएसएस ने निकाला घोष संचलन
विवेकानंद चौक पर सीआई ने फहराया तिरंगा:कहा- देश को मजबूत करने में परिषद का महत्वपूर्ण स्थान, आरएसएस ने निकाला घोष संचलन

चिड़ावा : चिड़ावा में स्वतंत्रता दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर की हृदय स्थली विवेकानंद चौक में बड़ा आयोजन हुआ। राष्ट्रवादी संगठन श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के तत्वावधान में राष्ट्र भक्ति की परंपरा के 2029वें दिन सीआई विनोद सामरिया और रोहिताश्व महला ने तय समय पर बिगुलवादन के मध्य तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी।

वहीं विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभु दयाल वर्मा थे। इस दौरान ध्वजारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सीआई सामरिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को मजबूत करने में विवेकानन्द मित्र परिषद पांच साल से राष्ट्रीय भावना जन-जन पहुंचाने का प्रकल्प चला रही है, जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है।

सीआई विनोद सामरिया ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस परंपरा के दर्ज होने पर संगठन के सभी सदस्यों और शहर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठन समाज को ना केवल जागृत करते हैं बल्कि राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रहे हैं। इस दौरान सेंट विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली सजाई।

इस मौके पर परिषद जयराम स्वामी, ओमप्रकाश मंड्रेलिया, रोहिताश्व महला, मनोज मान, जयराम स्वामी, महेश शर्मा धन्ना, संजय दाधीच, डॉ. चंद्रमौलि पचरंगिया, हबीब खान, पवन टेलर, रमेश कोटवाल, मुकेश जलिंद्रा, सौरभ चौरासिया, अमर सिंह कोकचा, संजय डालमिया, सुरेश डालमिया, संदीप फतेहपुरिया, राजहंस शर्मा, अशोक जोशी, प्रशांत वर्मा सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

आरएसएस ने निकाला घोष संचलन
इस मौके पर आरएसएस की ओर से घोष संचलन निकाला गया। घोष संचलन कबूतरखाना बस स्टैंड के पास माधव शाखा से रवाना होकर विवेकानंद चौक स्थित तिरंगा स्थल पहुंचे। यहां पर घोष वादन के साथ संचलन कल्याण राय मंदिर के पास पहुंचा। यहां हरि नाम प्रभात फेरी के सदस्यों ने स्वागत किया। जिसके बाद कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा कर घोष संचलन विवेकानंद चौक पहुंचा। यहां से संचलन पुलिस थाना मार्ग, गौशाला रोड होते हुए संघ कार्यालय पहुंचकर विसर्जित हुआ। इस दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक रोहित कुमार, आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभुदयाल वर्मा, जिला कार्यवाह संतकुमार सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।




