नवलगढ़ में समारोहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस:उत्कृष्ट कार्यों के लिए 49 जनों का किया सम्मान, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
नवलगढ़ में समारोहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस:उत्कृष्ट कार्यों के लिए 49 जनों का किया सम्मान, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
नवलगढ़ : नवलगढ़ के सूर्य मंडल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। एसडीएम जयसिंह ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्त से जुड़े हुए कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर एसीएम हवाई सिंह, प्रधान दिनेश सुंडा,पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री और पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इनका किया सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में 49 जनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिलेख निरीक्षक शिशुपाल सिंह, पटवारी प्रवीण कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, वशिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी ओमप्रकाश सैनी, एसएचएस तेजरतन गुर्जर, कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.प्रदीप कुमार, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर विजय कुमार मीणा, सहायक कृषि अधिकारी रामसिंह, मेशन सुरेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के हीरसिंह, सफाई कर्मचारी मिथुन पंवार, छात्रावास अधीक्षक प्रभुदयाल को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, सीए प्रथम अमित कुमार कुलहरी, सीए प्रथम संतोष कुमारी, वरिष्ठ सहायक देवकरण सिंह, पंप चालक मनोज कुमार सोलंकी, सहायक नानूराम सैनी, पंप चालक प्रमोद कुमार सैन, व्याख्याता मूलचंद, व्याख्याता राधेश्याम गुर्जर, आरपी अशोक कुमार, वरिष्ठ अध्यापक बबीता मील, वरिष्ठ अध्यापिका पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक प्रमोद कुमारी, अध्यापक पवन कुमार कच्छावा ,अध्यापक श्रवण सिंह शेखावत, अध्यापक श्रवण जांगिड़, अध्यापिका नीलम मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप, कनिष्ठ सहायक तीजा देवी, प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश, भामाशाह राजेश कुमार सम्मानित किया गया।
लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह, पीटीईटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अक्षरा सैनी, रोवर स्काउटर अभिषेक कुमार सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजू देवी, आंगनबाड़ी सहायिका ममता देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सीबीएसई में ब्लॉक टॉपर डूंडलोद पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या सिंह, दिव्यम जैन, साक्षी आर्य, सुरभि शर्मा, आरबीएसई में ब्लॉक टॉपर सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा तमन्ना सैनी, वंश रणवा ,देशराज, चेतन गढ़वाल, अंकित, सुबोध स्कूल की छात्रा अंकिता कुमारी का सम्मान किया गया।