[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

DTO ऑफिस में आग, रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज जले:SOG कर रही थी 6 वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की जांच, ऐसे में शक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

DTO ऑफिस में आग, रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज जले:SOG कर रही थी 6 वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की जांच, ऐसे में शक

डीटीओ कार्यालय में लगी आग:4 घंटे के प्रयासों से पाया काबू, रिकार्ड रूम के दस्तावेज जले, नई और पुरानी फाइल रखी हुई थी रिकॉर्ड रूम में। बताया जा रहा है कि इन कक्षों को रिकॉर्ड रूम के रूप में काम लिया जा रहा था।

झुंझुनूं : झुंझुनूं के डीटीओ कार्यालय में शुक्रवार तड़के आग लग गई। हादसे में डीटीओ कार्यालय के रिकार्ड रूम के महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। करीब 4 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने दो-दो चक्कर लगाकर आग को काबू किया। रिकॉर्ड रूम में रखी फाइलें जल गईं।

डीटीओ मक्खन जांगिड़ ने बताया- गुरुवार-शुक्रवार की रात 1.15 बजे बाद लोगों ने ऑफिस में धुआं निकलते देखा। इस दौरान गार्ड की सूचना पर मैं भी ऑफिस पहुंचा। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया।

डीटीओ ऑफिस के बाहर जली हुई फाइलों का ढेर।
डीटीओ ऑफिस के बाहर जली हुई फाइलों का ढेर।

नई पुरानी फाइलें जलकर हुई राख

सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग जिला परिवहन अधिकारी के चैंबर के पीछे बने रिकॉर्ड रूम में लगी। रिकॉर्ड रूम में बड़ी संख्या में पुरानी-नई फाइलें रखी हुई थी। अधिकतर फाइलें जल गई हैं। संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

डीटीओ ने बताया- ऑफिस का सर्वर चालू था। अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिन दस्तावेजों में आग लगी है, वे पुराने व नए रिकॉर्ड थे। रिकार्ड देखने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी।

डीटीओ कार्यालय के कर्मियों ने बताया- आग लगने की शुरुआत कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से हुई। डीटीओ का सर्वर चालू हालत में था। आग फैलकर रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई।

यह आग शक के घेरे में है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
यह आग शक के घेरे में है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

6 वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की जांच कर रही SOG

झुंझुनू DTO कार्यालय की आग शक के घेरे में है। कुछ फाइलों की जांच जयपुर SOG के दायरे में थी। टीम इन फाइलों की जांच करने वाली थी। इस संबंध SOG ने जयपुर में FIR भी दर्ज करा रखी है। फर्जी वाहन रजिस्ट्रेशन के 6 मामलों की जांच झुंझुनूं ऑफिस में होनी है।

फर्जी रजिस्ट्रेशन के 6 मामलों की जांच एसओजी कर रही है। इसे लेकर जयपुर में केस भी दर्ज करा रखा है।
फर्जी रजिस्ट्रेशन के 6 मामलों की जांच एसओजी कर रही है। इसे लेकर जयपुर में केस भी दर्ज करा रखा है।

Related Articles