झुंझुनूं : हमीरी कलां गांव में घर में सो रहे मां – बेटे पर हमले में महिला की मौत हो गई थी। महिला माया देवी को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। महिला का अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे हमीरी कलां निवासी माया देवी व उसका बेटा अजय अपने घर के आंगन में खून से लहूलुहान हालत में अचेत अवस्था में मिले थे।
उनके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे। बेटे अजय की मौत हो चुकी थी। वहीं माया देवी की सांस चल रही थी, जिसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से गंभीर हालत में महिला को जयपुर रेफर कर दिया था। इस बीच देर रात महिला ने भी दम तोड़ दिया।