डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का इंटरव्यू:आपदा मंत्री ने दौरा करने को हेलिकॉप्टर मांगा, लेकिन नहीं दिया गया, प्रशासन ने उनके पहुंचने से पहले पीड़ितों को चेक भी बांट दिए
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का इंटरव्यू:आपदा मंत्री ने दौरा करने को हेलिकॉप्टर मांगा, लेकिन नहीं दिया गया, प्रशासन ने उनके पहुंचने से पहले पीड़ितों को चेक भी बांट दिए
जयपुर : आपदा राहत मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डाॅ. किराेड़ीलाल मीणा ने साेमवार काे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए खुद के लिए हेलिकाॅप्टर मांगा था। विभागीय अफसरों के जरिए ये मांग की गई थी। लेकिन सरकार ने उन्हें मुहैया नहीं कराया। हेलिकाॅप्टर गंगापुर व सवाई माधाेपुर के लिए मांगा गया था। हालांकि, मंगलवार काे ही सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इन्हीं क्षेत्रों का दाैरा किया है। लेकिन डाॅ. मीणा ने खुद का शेड्यूल पहले सार्वजनिक कर दिया था।
दूसरी ओर, डाॅ. किराेड़ीलाल मीणा अतिवृष्टि से पीड़ित परिवाराें से मिलने पहुंचे, लेकिन एक घंटे पहले ही प्रशासन ने 4-4 लाख रुपए के चेक वितरित कर दिए। मीणा ने असंताेष जाहिर किया कि उनके और सीएम के दाैरे से पहले राहत राशि देना कितना उचित है?
डॉ. मीणा ने कहा- नाराज नहीं हूं, लेकिन आगे बात जरूर करूंगा
आप अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहते थे, इसके लिए हेलिकाॅप्टर नहीं दिया गया, क्या इससे कोई नाराजगी?
हेलिकाॅप्टर मांगा था, लेकिन नहीं मिला। मैं किसी से नाराज नहीं हूं, हालांकि ये बात आगे ताे जरूर करूंगा।
आप तो इस्तीफा दे चुके, फिर दौरे का क्या मतलब?
सरकार तो भाजपा की ही है। पद या इस्तीफा नहीं, कर्तव्य बड़ा है। वाे ही निभाते हुए जनता के बीच हूं। अफसराें से संपर्क में हूं। काम कर रहा हूं। जिस तरह से जनप्रतिनिधि काे काम करना चाहिए, वैसे कर रहा हूं।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठाैड़ कह रहे हैं कि मना लेंगे ?
मैं ताे पार्टी और उनके साथ ही खड़ा हूं।
पूर्व सीएम गहलाेत पूछ रहे है आपदा के हालाताें मेें मंत्री है या नहीं जनता जानना चाहती है?
इनकी सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले मैंने ही खाेले है, ऐसे में इनका मुझे याद करना लाजमी है। इन्हें कहना चाहता हूंं कि आपदा काे लेकर अफसराें से रविवार काे ही चर्चा कर चुका हूं। पीड़िताें और मृतकाें के परिजनाें के बीच हूं।
उदयपुर में कैंप करने की वजह क्या?
दिवंगत विधायक के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए उनके घर गया था । इसके अलावा आदिवासी भाईयाें के बीच था।