[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवति के साथ दुस्कर्म कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

युवति के साथ दुस्कर्म कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ी नगर व अजीतगढ पुलिस के आपसी समन्वय से आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, युवति को प्रेम जाल में फंसा कर दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य में ले जाकर की निर्मम हत्या

खेतड़ी नगर : तीन दिन पूर्व गोठड़ा ग्राम पंचायत के बाढ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में युवति की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलाशा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खेतड़ी नगर व अजीतगढ पुलिस के आपसी सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई। थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी रविवार रात्री करीब 11 बजे खाना खाकर सो गई थी। घर पर उसकी पत्नि व बेटा था। वह स्वयं साले से मिलने बराला अस्पताल चौमूं गया हुआ था। पत्नी ने सुबह करीब 5 बजे उठी तो उसकी बेटी गायब मिली। उसकी पत्नि ने साले को फोन करके सूचना दी। सूचना के बाद घर पहुंच कर देखा तो बाढ की ढाणी आम सडक पर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पुलिस वाले व भीड इक्टठी हो रही थी। उसकी पुत्री की लाश उप स्वास्थ्य केन्द्र में बने बाथरुम में पड़ी थी। उसके मूंह पर व सिर पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट में बताया कि उसे शक है कि उसकी पुत्री को डराकर व भय भीत कर घर से अपहरण कर उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत ने एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, डीएसपी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में थानाधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर के जरीए सूचना मिली की बाढ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में की गई यूवति की हत्या का मुख्य आरोपी मानगढ थाना अजीतगढ इलाके में घुम रहा है। मुखबीर के जरीए मिली सूचना के आधार पर अजीतगढ थानाधिकारी मुकेश व टीम के सहयोग से कोटड़ी थाना खंडेला निवासी राकेश मीणा (23) पुत्र सुरेश कुमार मीणा को दस्तायाब कर आरोपी से सख्ती से पुछताछ की तो उसने वारदात करना कबुल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

आरोपी से सख्ती से पुछताछ की तो उसने बताया

थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात की घटना के बाद से ही फरार होकर खुन से भरे कपड़ों में घूम रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पुछताछ की तो उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती को रविवार देर रात्री में पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्दर बुलाकर उसके साथ दुस्कर्म कर इन्टरलोकिंग इंट से युवती के सिर व चेहरे पर कई वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने फिर युवती के शव को उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने बाथरूम में पटक कर मौके से फरार हो गया। आरोपी भारत फाईनेन्स लिमिटेड सिंघाना में फिल्ड कलेक्शन एजेन्ट के तौर पर काम करता था। आरोपी ने पुछताछ के दौरान बताया कि युवती से जान पहचान व बातचीत होने लग गई और उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। लेकिन काफी समय से युवती आरोपी से बात चीत नही कर रही थी जिसके चलते आरोपी आक्रोश में आकर वारतदात को अंजामद दे दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेस किया जहा से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य योगदान अजीतगढ थाने के कांस्टेबल सुरज्ञान का रहा। गौरतलब है कि सोमवार को परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खेतड़ी उपजिला अजीत अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए शव लेने से इंकार कर दिया था। मामले को देखते हुए एसडीएम सविता शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा व डीएसपी जुल्फीकार अली ने परिजनों को आश्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे साथ ही नियमानुसार सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। टीम में खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजयसिंह, एचसी राजेश, सुशीला, कांस्टेबल राजेंद्र, नेमीचंद, अनील, अजीतगढ थानाधिकारी मुकेश कुमार, सुरज्ञान, राजेंद्र कुमार, एसपी कार्यालय के एचसी इंद्रजीत कांस्टेबल सुभाष शामिल थे।

खुन से भरे कपड़ों में घुम रहा था आरोपी
बाढ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में युवति की इंटर लोकिंग इंट से युवति की निर्मम हत्या करने का मुख्य आरोपी खुन से भरे हुए कपड़ों में घुम रहा था। मुख्य आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया और अजीतगढ थाना क्षेत्र के मानगढ गांव में खुन से भरे हुए कपड़ों में ही घुम रहा था।

Related Articles