सड़क मंजूर कराने पर भाजपा नेता का किया सम्मान
सड़क मंजूर कराने पर भाजपा नेता का किया सम्मान

झुंझुनूं : शहर के वार्ड 51 के छैला नगर में सड़क मंजूर कराने पर वार्डवासियों ने रविवार को भाजपा नेता बबलू चौधरी का सम्मान किया। पार्षद बुधराम सैनी की अगुवाई में वार्डवासियों ने काफी समय से चली आ रही रोड की मांग को पूरा कराने पर साफा-माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार हर व्यक्ति के विकास के लिए काम कर रही हैं।
डबल इंजन की सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रहे है। चौधरी ने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं और क्षेत्र के विकास को लेकर उनको बताएं। उनको पूरा कराने की जिम्मेदारी उनकी हैं।कार्यक्रम में माडूराम, हनुमान, राजू, सत्यनारायण,ओम शर्मा, सुलतान सिंह झाझडिय़ा समेत अन्य मौजूद रहे।