उदावास गोशाला में पौधरोपण कर देखभाल का संकल्प
उदावास गोशाला में पौधरोपण कर देखभाल का संकल्प

झुंझुनूं : उदावास स्थित गोपाल गोशाला में रविवार को पौधे लगाए। समाजसेवी निरंजन जानू के नेतृत्व में पौधे लगाकर ग्रामीणों ने उनकी देखभाल का जिम्मा लिया। गोशाला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शेखावत, अमित कड़वासरा, सूर्यप्रकाश तंवर, अरविंद गाडोदिया, गणेश सिंह शेखावत, विकास रेपस्वाल, किशन सिंह शेखावत, सरजीत सिंह, सुनील सिंह गहलोत, राजेश सिहाग, श्याम सिंह सिहाग, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।