लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:फर्जी लिंक भेजकर 10 गुना रुपए मिलने का देता था झांसा, 90 हजार 500 रुपए और एटीएम कार्ड किए जब्त
लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:फर्जी लिंक भेजकर 10 गुना रुपए मिलने का देता था झांसा, 90 हजार 500 रुपए और एटीएम कार्ड किए जब्त

नीमकाथाना : नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के निर्देश पर जिला पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दयाल का नांगल निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी लिंक भेज कर और कम रुपए में इन्वेस्ट करके 10 गुना रुपए कमाने के विज्ञापन डालकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, 5 डेबिट कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, दो चैक बुक, दो बैंक खाता पासबुक और 90, 500 रुपए भी जब्त किए।
कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पणिहारी कॉलोनी नीमकाथना में स्थित मोनू शर्मा के मकान मे एक व्यक्ति वॉट्सऐप, फेसबुक पर कम रुपए के ज्यादा करने के विज्ञापन डालकर लोगो से धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठ रहा है, मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया।
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना के हैड कानि दिनेश कुमार, सागर मल हैड कांस्टेबल, साइबर प्रभारी को साथ मौके पर पहुंचे तो मकान पर राकेश सिंह निवासी दयाल का नांगल पुलिस थाना डाबला जिला नीमकाथाना मौजूद मिला। मकान की तलाशी ली गई तो आरोपी राकेश कुमार के कब्जे से मकान के अन्दर मिले दो मोबाइल फोन 5 डैबिट कार्ड, 5 एटीएम कार्ड दो चैक बुक, दो बैंक खाता पास बुक और 90500 रुपए नगद मिले जिन्हें कब्जा पुलिस लिये गये।
आरोपी राकेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर कई गुना रुपए करने और दस्तावेजात केवल 1 मिनट में अपलोड करने के लुभावने विज्ञापन भिजवायें लोगों से धोखाधडी से रुपए एठने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।