सरदारशहर पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:चेक बाउंस के मामले में चल रहा था फरार, कच्चा बस स्टैंड से पकड़ा
सरदारशहर पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:चेक बाउंस के मामले में चल रहा था फरार, कच्चा बस स्टैंड से पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी पिचकराई ताल निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र किशनलाल जाट को शुक्रवार को कच्चा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और कांस्टेबल मंगलसिह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। पिचकराई ताल के ओम प्रकाश (35) पुत्र किशनलाल जाट चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था। मामले में हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और कांस्टेबल मंगलसिह ने कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश जाट को कच्चा बस स्टैंड से स्थाई वारंटी के रूप में गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।