[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक शपथ का आयोजन 12 अगस्त को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक शपथ का आयोजन 12 अगस्त को

नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक शपथ का आयोजन 12 अगस्त को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम के प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” का आगाज किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनियां द्वारा अवगत करवाया गया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत देशभर में लगभग 11.20 करोड़ से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया है। भारत सरकार द्वारा देशभर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे सामूहिक शपथ का आयोजन करवाया जायेगा, जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल व पॉलोटेक्निक कॉलजों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों यथा विद्यालयों, महाविद्य ालयों, विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया है। शपथ कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुरूपयोग के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल से संबंधित गतिविधियां जैसे निबंध प्रतियोगिताएं, सेमिनार, रैली, नुक्कड़ नाटक व मैराथनार्थीयों, अधिकारियों / कर्मचारियो द्वारा दौड़ इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जायेगी। नशामुक्त भारत अभियान की वेबसाईट से ई-शपथ भी ली जा सकेगी। जिसके लिए जिले के समस्त युवाओं से अपील है कि लिंक https://NMBA.dosje.gov.in/content/tale-a-pledge के माध्यम से ई- शपथ अधिक से अधिक लेवें। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु डॉ. निखिल कुमार, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, झुंझुनूं को नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles