चूरू : राजस्थान जाट महासभा के पदाधिकारियों ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के विरोध में एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मामले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच करवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में महासभा उपाध्यक्ष रामरतन सिहाग, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वां, युवा जाट महासभा जिलाध्यक्ष रणजीत कडवासरा, हरफूल सिंह भांबू, अमरसिंह दनेवा, रामलाल सहारण, धर्मपाल सहारण, रामावतार भांबू, हेमंत सिहाग, तेजकरण दहिया, विकास मील, प्यारेलाल जाखड़, हरेंद्र कुमार, पवन रणवां आदि थे।