जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : एक साल से बांसियाल गांव में एक साल पूर्व हुई मारपीट व लूटपाट घटना की वारदात में फरार चल रहे एक आरोपी को मेहाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सरदार मल ने बताया की 18 जुलाई 2023 को ग्राम बासिंयाल निवासी राहुल व उसके साथी के साथ कुछ युवकों ने मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आए और रास्ते में रोककर सरेआम सडक पर मारपीट कर घटना का विडीयों बनाने और लुटपाट की वारदात करने का मामला दर्ज करवाया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर एएसपी गिरधारी लाल शर्मा व डीएसपी जुल्फीकार अली के सुपरविजन मे थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में टीम का घटन किया। पुलिस ने आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बासिंयाल गांव में मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव आया हुआ है। सूचना पर बासिंयाल निवासी रवि प्रकाश पुत्र बलबीर गुर्जर को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात की घटना को अंजाम देना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछ ताज कर रही है। टीम में थानाधिकारी सरदार मल, हरिराम, रवि कुमार, चौखाराम, मुंशीराम शामिल थे।