जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : आज खाकी जी महाराज आश्रम भजनगढ़ बेरी में आज साधु संतों के सानिध्य में पौधा रोपण का कार्य किया गया । इस मौके पर मनोज भास्कर, दुर्गा राम गुर्जर, राजपाल राव, श्री चंद महण, प्रदीप मीणा, कुलदीप खरबास, संजय मीणा, हिमांशु चौहान, राजवीर चौहान, प्रकाश गुर्जर, बंटी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे साथ ही पौधों के लालन-पालन और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली । पौधे बालाजी ग्रीन जोन नर्सरी बालाजी का नाडा की तरफ से भेंट किए गए ।