जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : नानसा गेट स्थित श्री नवलगढ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय कैम्पस में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) के तत्वावधान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत “हरियालो राजस्थान” कार्यक्रम हुआ । जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण किया गया और अपने प्रदेश को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी, प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रो जस्सा सिंह उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) प्रभारी प्रो जस्सा सिंह सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) प्रभारी सुमन सैनी ने बताया कि महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में सामूहिक रूप से गूलर, शीशम, गुडहल, गुलाब, चांदनी आदि के दर्जनों पौधे लगाए गए।