[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामसीसरिया कोठी में हुआ रूद्राभिषेक और महाआरती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

रामसीसरिया कोठी में हुआ रूद्राभिषेक और महाआरती

रामसीसरिया कोठी में हुआ रूद्राभिषेक और महाआरती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : कस्बे की रामसीसरिया कोठी मे सोमवार देर रात्री में रूद्राभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया ,21वेद विद्वानों के सानिध्य में भामाशाह उद्योगपति रामवतार रामसीसरिया एवं आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी आदि ने रूद्राभिषेक किया ,इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ आरएन शर्मा, डॉ बीके महमिया, डॉ निर्मल शर्मा, रधु चमडिया, एडवोकेट जीएल निर्मल, मोहन धानुका, पूर्व कोषाधिकारी प्रेमप्रकाश छकडा, कमल जैन, डॉ रेखा जोशी, हरदयाल ढाका, नरेन्द्र चौहान, डॉ सौरभ महमिया सहित अनेक लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर भगवान शिव, लक्ष्मीनाथ, मां काली, सालासर हनुमानजी, खाटू श्याम बाबा, राम मंदिर अयोध्या आदि की भव्य झांकीया सजायी गई ।

Related Articles