[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोमवार से आपके द्वार दस्तक देगा स्वास्थ्य दल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोमवार से आपके द्वार दस्तक देगा स्वास्थ्य दल

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में कल से शुरू होगा 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वार' अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में सोमवार से ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ अभियान शुरू होगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का भी अहम योगदान रहेगा। इसे लेकर विभाग की ओर से संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि बारिश के इस मौसम और पूर्व आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में पांच अगस्त से स्वास्थ्य दल, आपके द्वार अभियान शुरू किया जा रहा है, जो आगामी 31 अगस्त तक लगातार चलेगा। इस दौरान टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए आमजन को जागरूक करेंगी। विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जो घर घर जाकर सर्वे एवं एंटी लार्वा गतिविधि करेंगी। वहीं बुखार के मरीजों को चिन्हित करने व आमजन को जागरूक करने आदि का कार्य किया जाएगा। टीमों में शहरी आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं एएनएम शामिल होंगी। स्वयंसेवी संगठन व सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर सकती हैं। अभियान के दौरान रेन बसेरा, हॉस्टल, सार्वजनिक क्षेत्र, पार्क व मंदिर आदि क्षेत्रों में भी गतिविधियां की जाएंगी।

दूसरे विभागों का भी रहेगा अहम योगदान
सीएमएचओ डॉ. डांगी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभियान के दौरान आवश्यक गतिविधियां करें। जिसमें नाले_नालियों की सफाई, खड़े पानी आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना, जिन घरों में लार्वा मिलते हैं उन्हें नोटिस देना, जुर्माना लगाना व खाली प्लाटों आदि की सफाई करवाना आदि शामिल है। इसी तरह नागरिक सुरक्षा विभाग छतों की टक्कियों को साफ करवाने का कार्य करेगा। वहीं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों को कार्य आवंटित किया गया है, जो आपसी समन्वय से सुचारू किए जाएंगे।

अभियान में आमजन करें सहयोग
डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल ने बताया कि टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान साफ पानी में टेमीफोस दवा डालेंगी जो नुकसान दायक नहीं है। आमजन को चाहिए कि वे इसमें टीमों का सहयोग करें। वहीं फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि में भी लार्वा पनपता है, इसलिए यहां नियमित सफाई की जरूरत है। आमजन जागरूकता के आशा एएनएम सीएचओ से संपर्क कर सकते साथ ही जागरूकता सामग्री विभागीय डिजिटल प्लेटफॉर्म सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स आईईसी झुंझुनूं से प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles