यालसर में गोगापीर मेले पर खेल प्रतियोगिताओं का समापन
बगड़ियों का बास बना फुटबॉल चैंपियन, तिड़ोकी बड़ी ने कबड्डी में जीता खिताब

सीकर : यालसर गांव में गोगापीर के वार्षिक मेले के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन फुटबॉल, कबड्डी और दौड़ के रोमांचक मुकाबले हुए।
फुटबॉल फाइनल में बगड़ियों का बास ने खीरवा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में कृष्ण कुमार ने हेडर से किया।
कबड्डी फाइनल में चौधरी क्लब तिड़ोकी बड़ी ने नवलगढ़ को कड़े संघर्ष में 30-28 से मात देकर खिताब जीता।
दौड़ प्रतियोगिताओं में 1600 मीटर दौड़ में महावीर सिंह पहले और हेमंत शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 100 मीटर दौड़ में विजेंद्र शेखावत ने पहला और जितेंद्र ने दूसरा स्थान हासिल किया।
मेले की सबसे खास बात रही फुटबॉल में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी। बीदासर गांव की टीम में नाइजीरिया और नेपाल के खिलाड़ी खेले, हालांकि उनकी टीम पहले ही मैच में पुनिया का बास से हार गई। विदेशी खिलाड़ियों को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीना और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में डीएफए सचिव सुरेंद्र मील सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।