झुंझुनूं : श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा किया कच्ची बस्तीयो में जाकर किया दानपुन्य झुंझुनू ट्रस्ट प्रभारी मनोज कुमार गनोलीया ने बताया की आज श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर गरीब लोगो को कच्ची बस्ती में जाकर उनके घरो में लोगो को खाने में सब्जी पूड़ी पकोड़े और हलवा खिलाया गया।
ट्रस्ट के कार्यकर्ता पार्षद सीताराम घोटड ने बताया कि सनातन धर्म में सावन की अमावस्या काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हे अगस्त महीने में पड़ने वाली इस अमावस्या को श्रावणी अमावस्या व हरयाली अमावस्या के नाम से जाना जाता हे श्रावणी अमावस्या पर दान करने से पितृ दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जाता हे इस मोके पर आज ग्यारसी देवी वीना रानी समीर फेमियश निशांत विनोद बाकोलिया नारायण पांडे आदी का सहयोग रहा।