शहीद गजराजसिंह स्कूल में स्टाफ ने एलईडी भेंट की
शहीद गजराजसिंह स्कूल में स्टाफ ने एलईडी भेंट की

मलसीसर : कस्बे के शहीद गजराजसिंह राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल को स्टाफ सदस्यों ने एलईडी भेंट की है। प्रधानाचार्या रुकमणी शेखसरिया ने बताया कि विद्यार्थियों की अध्यापन को रुचिकर बनाने, ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराने व सीसीटीवी के संचालन के लिए स्कूल को एलईडी की आवश्यकता थी। इस दौरान स्टाफ सदस्य वासुदेव खत्री, सांवरमल, मनमोहन पारीक, सुरेश कुमार, पवन कुमार, ओमप्रकाश, अब्दुल मजीद, सुमित्रा देवी मौजूद रहे।