[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में जड़ी बूटी दिवस मनाया:लोगों को किया जागरूक, औषधीय पौधे लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में जड़ी बूटी दिवस मनाया:लोगों को किया जागरूक, औषधीय पौधे लगाए

चिड़ावा में जड़ी बूटी दिवस मनाया:लोगों को किया जागरूक, औषधीय पौधे लगाए

चिड़ावा : चिड़ावा में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई झुंझुनू और तहसील इकाई चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में भगीनिया जोहड़ में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। तहसील प्रभारी डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को भारतीय जड़ी बूटियों के प्रति जागरूक करना था।

जड़ी बूटी दिवस समारोह के प्रथम चरण में मां भारती के आगे दीप प्रज्वलन आरती कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रो के साथ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी रामपाल सिहाग और जिला कार्यकारी सदस्यों ने योग यज्ञ किया। योग कक्षा लगाई गई। जिसमें अष्टांग योग, भृस्तिका, कपालभाति, अनुलोम, विलोम, त्रिबन्द, सूक्ष्म व्यायाम, योगिंग, जोगिंग, स्वास्थ वृत की जानकारी दी।

दैनिक दिनचर्या आहार विहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही जड़ी बूटी दिवस के महत्व उपयोगिता के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर एनआईएस कोच अचला शर्मा को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग सहभागी सुदेश खरड़िया और उनकी टीम ने विभिन्न हैरत अंगेज योग प्रदर्शन किए। अगवाना खुर्द से आए बालक बालिकाओं ने विभिन्न योग प्रदर्शनी पिरामिड बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

लोगों का किया सम्मान
आखिर में यहां पर औषधीय पौधों का रोपण किया गया। औषधीय पौधे तुलसी, गिलोय, मीठा नीम, चिरौंजी, ग्वारपाठा, मोरिंगा, पत्थरचट्टा, गोखरू, पुनर्नवा सहित अन्य प्रकार की औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया और संरक्षण संवर्धन का जिम्मा सौंपा। समारोह में उपस्थित योग, पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा और सामाजिक सेवा करने वाले लोगों का सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद
इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक डॉ. रणवीर सिंह, जिला किसान प्रभारी जमन सिंह सैनी, जिला पर्यावरण प्रभारी जय सिंह झाझडिया, योग प्रचारक चिरंजी लाल, मनोज कुमार सैनी, कप्तान हेतराम राजोरा, पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह, राकेश कुमार, वंदना कुमारी, डॉ. प्रीतम सिंह खुंगाई, संजेश शर्मा, रेखा शर्मा, सुलोचना शर्मा, जगदेव सिंह खरडिया, बृजेंद्र शास्त्री, ओम प्रकाश जांगिड़, कैप्टन हजारीलाल, सुमन मान अगवाना खुर्द, बजरंग लाल शर्मा, बसंत लाल सैनी, बलवीर शर्मा, अचला शर्मा, रामप्रताप सैनी, हेतराम पायल, ओम प्रकाश स्वामी, हिमांशी, तमन्ना, मनीषा, मोनिका, डिंपल, चित्रा, उदय, पवन कुमार, विशाल, मोहित सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे।

Related Articles