[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भास्कर फाउंडेशन कुदन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भास्कर फाउंडेशन कुदन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

भास्कर फाउंडेशन कुदन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

बेरी : भास्कर फाउंडेशन कुदन द्वारा शुक्रवार को शेखावाटी बीएड कालेज में हर साल की भांति इस वर्ष भी महिपाल सिंह भास्कर व बहन पूनम भास्कर की 12वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लैब अधीक्षक सतेन्द्र कुड़ी के नेतृत्व में सीकर कल्याण अस्पताल की टीम सीकर ने रक्त एकत्रित किया इसमें 140 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्रधान मदन सेवदा ने कहा रक्त दान से किसी जान बचाई जा सकती है। शिक्षाविद दयाराम महरिया ने बताया रक्तदान की अलख हर गांव गांव में कैम्प लगाकर जगानी चाहिए।सुल्तान भास्कर ने बताया रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। कार्यक्रम में सचिव बसंत भास्कर ने बताया कि शेखावाटी अंचल के युवाओं में रक्तदान के प्रति बहुत जागरूकता है । हर शिविर में यहां के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसमें खास बात यह रही कि सभी रक्तदाताओं को एक पौधा दिया गया। महिपाल की पुत्री गरिमा चौधरी ने बताया की यह कार्यक्रम करने से हमें अपनों की याद ताजा होती है तथा रक्त दान शिविर लगाकर सच्ची श्रद्धांजलि देकर खुशी मिलती है।

लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, पुर्ण मल चाचा, भूमि विकास बैंक चैयरमैन कैलाश तिवाड़ी, चीफ मैनेजर रोडवेज झुंझुनूं गणेश कुमार शर्मा, डॉ दिनेश नेहरा, डॉ विकास झाझडिया, प्रथ्वी काजला, मुलचंद महरडा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश झिगर, लालचंद शर्मा, शिक्षाविद दयाराम महरिया ,सरपंच दिनेश आर्य, रामदेव भास्कर, कब्बड्डी संघ जिला अध्यक्ष जगदीश फोजी संजय कृष्णीया, सरपंच प्रभु दयाल ओला, महेंद्र सुडा, सरपंच सुल्तान सुडा, ताराचंद मूड, जेपी थोरासी, ताराचंद भूकर, रणजीत पंच बोदुराम मील हरदेव काजला, आदी उपस्थित रहे।

Related Articles