सीकर : सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने गुरूवार को नगर परिषद अधिकारियों एवं अपने कर्मचारियों के साथ बरसात के दौरान शहर का दौरा कर शहर में पानी भराव एवं कचरा की समस्याओं का जायजा लिया। सीकर की बजाज रोड पर सभापति जीवण खां स्वयं अपने कर्मचारियों के साथ कचरे को साफ करने में लगे एवं उन्होंने आम जनता से अपील की है की अपने घर का कचरा, बाहर नहीं डालें, कचरा पात्र में रखें और जब भी कचरा गाड़ी आती है उसमें डालें। इसी तरह शहर के दुकानदारों से भी उन्होंने अपील की है कि आप भी अपना कचरा दुकान के बाहर रोड पर ना डालें जब भी गाड़ी आती है उसमें डालें, क्योंकि अभी सफाई कर्मी पूरे राजस्थान में हड़ताल पर चल रहे हैं। सभापति ने आमजन से कहा कि सभी शहरवासी इस कार्य में नगर परिषद का सहयोग करें ताकि कचरा नालियों में नहीं जाए और जलभराव की समस्या ना हो।