[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तत्काल धरातल पर उतरें बजट घोषणाएं ताकि आमजन को मिले शीघ्र लाभ : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तत्काल धरातल पर उतरें बजट घोषणाएं ताकि आमजन को मिले शीघ्र लाभ : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर बैठक में दिए निर्देश, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में जिले में हुई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि आमजन की सुविधाओं के लिए शासन- प्रशासन संवेदनशील है। इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं में की जाने वाली गतिविधियों में त्वरितता बरतें तथा बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि आमजन को सुविधाएं मिलें।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाएं तत्काल धरातल पर उतरें ताकि आमजन को शीघ्र ही इनका लाभ मिलना शुरू हो। बजट घोषणाओं में किए जाने वाले निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य हमारी प्राथमिकता है। बजट घोषणाओं में आवश्यक टेंडर प्रक्रिया, डीपीआर तैयार करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित करें तथा समयबद्ध रूप से कार्ययोजना सुनिश्चित करें।

सत्यानी ने एक-एक कर सभी विभागों की बजट घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित कार्यवाही पर चर्चा की और कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भू-आंवटन व बजट प्राप्ति के प्रस्ताव व राज्य स्तर पर किए जाने वाले पत्राचार सहित समस्त कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ बजट घोषणाओं के लिए चिन्हित भूमि के आंवटन के प्रस्ताव भिजवाएं तथा जिन घोष्णाओं में भमि चिन्हित नहीं की गई है, उन घोषणाओं के लिए आवश्यकतानुसार उपलब्ध भूमि का चिन्हीकरण कर कार्ययोजना तैयार करें। राज्य स्तर से स्वीकृति व क्रियान्वित होने वाली बजट घोषणाओं के लिए राज्य स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन लें। इसी के साथ सरकारी भूमि उपलब्धता नहीं होने पर भामाशाहों से भूमि दान लेते हुए विकास कार्यों को गति दें। वैकल्पिक तौर पर भूमि अधिग्रहण सहित विकल्प पर कार्य करें।

इस अवसर पर उन्होंने चूरू में कृषि महाविद्यालय खोले जाने, गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने, ओम कॉलोनी व रामनगर तिराहा पर आरयूबी निर्माण, रिंग रोड़, सातड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण, तारानगर उप जिला अस्पताल भवन निर्माण, सरदारशहर डेयरी में सुदृढ़ीकरण व विस्तार कार्य, सड़कों के मिसिंग लिंक कार्य सहित जिले में हुई समस्त बजट घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर डीपीआर तैयार करवाने, टेंडर लगाने संबंधी गतिविधियों को त्वरित गति से संपन्न करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, डीएफओ भवानी सिंह, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, आत्मा पीडी दीपक कपिला, डॉ प्रशान्त शर्मा, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एपीआरओ मनीष कुमार, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, उद्योग विभाग सहायक आयुक्त उजाला भांभू, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles