[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चे बोले-मैडम मेकअप करके पूछती हैं कैसी लग रही हूं:क्लास में कुर्सी पर पैर रखकर सोती हैं; शिक्षा विभाग ने जांच बैठाई, टीचर बोली- सब झूठ है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चे बोले-मैडम मेकअप करके पूछती हैं कैसी लग रही हूं:क्लास में कुर्सी पर पैर रखकर सोती हैं; शिक्षा विभाग ने जांच बैठाई, टीचर बोली- सब झूठ है

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित एक स्कूल की टीचर का कुर्सी पर पैर रखकर सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नेकीराम ने टीचर को निलंबित कर दिया है.

अलवर : महिला टीचर का कुर्सी पर पैर रखकर सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंची। जांच की तो मालूम चला टीचर पर पहले से लेट आने और स्टाफ को धमकाने के मामले में विभागीय जांच चल रही है। इस दौरान शिक्षा विभाग की टीम को स्टूडेंट्स ने भी शिकायत दी। कहा- वे स्कूल में गुटखा खाती हैं, मेकअप करके पूछती हैं कैसी लग रही हूं।

महिला टीचर ने कहा है- सभी आरोप झूठे हैं, मेरे पैरों में दर्द रहता है इसलिए मैं कुर्सी पर पैर रखकर आराम कर रही थी।

मामला अलवर के पास राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, गाजुका का है। महिला यहां शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत है।

हेड मास्टर बोले- पहले से 3 मामलों में जांच चल रही

स्कूल के हेड मास्टर राजेश योगी ने बताया- भावना चौधरी (47) यहां स्कूल में फिजिकल टीचर के रूप में कार्यरत हैं। उनके खिलाफ पहले से 16 सीसीए में 2 और 17 सीसीए में जांच प्रस्तावित हैं। तीनों ही मामले स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने और समय पर स्कूल नहीं आने से जुड़े हैं। ये मैडम अभद्र व्यवहार करती है। दूसरे टीचर से गलत बोलती हैं। खुद समय से देर से आती है। उनको कोई कुछ कहता है तो धमकी देती हैं।

राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गाजुका अलवर का भवन। स्कूल में 280 बच्चे हैं और उन्हें 12 टीचर पढ़ाते हैं।
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गाजुका अलवर का भवन। स्कूल में 280 बच्चे हैं और उन्हें 12 टीचर पढ़ाते हैं।

आरोप गलत हैं स्टाफ की साजिश है

टीचर भावना चौधरी ने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं। उनके पैरों में तकलीफ है। जिसका इलाज चल रहा है। कई बार दर्द तेज हो जाता है। जिसके कारण कुर्सी पर पैर रख लिए। इस बीच स्टाफ के किसी सदस्य ने वीडियो बना लिया। एक तरह से स्टाफ की साजिश है। बच्चों की पिटाई के मामले में टीचर भावना ने कहा कि वे स्कूल ड्रेस नहीं पहनकर आने वाले बच्चों को डांटती है। गाली गलौज करने के आरोप गलत हैं।

स्कूल की टीचर भावना चौधरी ने कहा उसे पैरों में तकलीफ हो रही थी। इसलिए आराम कर लिया।

शिक्षा विभाग की टीम पहुंची

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद शिक्षा विभाग के जरिए जांच करने झारखेड़ा के प्रधानाचार्य विक्कीराम मीना आए। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो भेजा था। इसमें टीचर क्लास में सोते दिख रही है। इस मामले की जांच करने आए हैं। यहां पूछताछ की तो वीडियो सच निकला। बच्चों ने बताया कि है कि टीचर क्लास में सोती है। बाकी अन्य शिक्षकों से भी जवाब तलब किए हैं। जांच में सामने आया है कि भावना चौधरी पर पहले से जांच चल रही है।

स्टाफ ने कहा मैडम का बर्ताव अच्छा नहीं है

स्टाफ ने कहा- पीटीआई मैडम बिल्कुल नहीं पढ़ाती हैं। सबसे गलत बर्ताव करती हैं। बच्चों को बेवजह परेशान करती हैं। आए दिन स्कूल का माहौल खराब करती हैं। कुर्सी पर सोती रहती हैं। उसे कौन टोकेगा। जो टोकता है उसे धमकाती हैं। कहती हैं कि तुमको नौकरी करना सिखा दूंगी। सब अधिकारी मेरे ही हैं। हम खुद ही नहीं बोलते हैं। एक ही टीचर ने पूरे स्कूल का माहौल बिगाड़ रखा है। यह सबको पता है। बच्चों से भी चुपके से पूछेंगे तो सब पता चल जाएगा।

स्कूल की आठवीं के स्टूडेंट्स ने कहा- भावना मैडम गाली देकर बात करती हैं। पीछे से आकर अचानक डंडा मारती हैं। क्लास में गुटखा खाती हैं। फिर वहीं मेकअप कर बच्चों से पूछती है कैसी दिख रही हूं। सब उससे डरते हैं कोई शिकायत नहीं करता है। मन चाहे जब पीट देती है। हमेशा गुस्से में रहती है। फोन भी तेज आवाज में बात करती हैं।

Related Articles