जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बालाल मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ मीणा ने विकास अधिकारियो एवं सहायक अभियंताओं व अन्य अधिकारियो को निर्देश दिये की चयनित मॉडल ग्राम पंचायत में सभी पैरामीटर की पालना की जाए। पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्रों का निर्माण कार्य हो गया है वहां पर उनकी उपयोगिता सुनिश्चित की जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित बजट का 75 प्रतिशत खर्च किया जाना सुनिश्चित कर सरकार की मंशा के अनुरूप बिना कोताही बरते कार्य करने के दिशा निर्देंश दिये गए। उदयपुरवाटी में समय पर भुगतान नहीं होने के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व बीडीओ को तुरंत प्रभाव से भुगतान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्यों का दो दिवस में निरीक्षण करे। मनरेगा से संबंधित विभिन्न मापदंडों की समीक्षा करते हुए लगाए गये पोधों की जिओ टैग, समयबद्ध भुगतान एवं रिजेक्ट पेमेंट से संबंधित कारवाई दो दिवस मे करने के निर्देश दिए।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पन्द्रहवां वित्त व चौदहवां वित्त आयोग योजना, पंचम व षष्ठम वित्त आयोग, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, विलेज मास्टर प्लान, अटल भू-जल योजना सहित जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में एसीईओ महेन्द्र, अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार बाबल, अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, सहायक अभियंता सुखबीर, मीनाक्षी, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, समन्वयक श्याम प्रकाश, सुमन चौधरी, सहित सभी पंचायत समितियों से विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता, एसबीएम ब्लॉक कॉर्डिनेटर सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।