रतनगढ़ : जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव हामूसर की गवर्नमेंट महात्मा गांधी स्कूल में बुधवार को पौधारोपण किया गया। पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ अभियान के अंतर्गत संस्था प्रधान बबीता मीणा के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने पौधरोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान बबिता मीणा ने कहा- वर्तमान समय में पूरा विश्व पर्यावरण संबंधी अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है। प्रकृति का अत्याधिक दोहन इसका प्रमुख कारण है। विकास की अंधी दौड़ में मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है। इसके दुष्परिणाम अनेक रूपों में सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा- पर्यावरण संबंधी समस्त समस्याओं का हल अधिक से अधिक पौधरोपण में हैं।
उन्होंने कहा- जल, जंगल और जमीन का संरक्षण न केवल वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए, अपितु आने वाली पीढ़ियों के प्रति भी हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जबकि हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को जिंदा रखना भी जरूरी है। इस मौके पर मीना अग्रवाल, ममता पांडेय, आरती, रोशनी पूनिया, निशा, संदीप कुमार व पेपाराम आदि मौजूद थे।